
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
“ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी” वतन पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी समाज सेवी संगठन “समर्पण जन कल्याण संगठन” रुड़की अपने सहयोगी संगठनों, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी, शीतल छाया ट्रस्ट एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रुड़की के सहयोग से भारत के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल, रुड़की के प्रांगण में 23 मार्च 2021 को प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। सभी संगठनों ने सामूहिक रूप से रुड़की नगर के समस्त नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें और समाज में अपना अमूल्य सहयोग दें।
शिविर की रूपरेखा बनाने के लिए साईं मेडिकल सेंटर पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रक्तदान शिविर की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि समर्पण जन कल्याण संगठन विगत 24 वर्षों से रक्तदान शिविर एवं अन्य सामाजिक कार्यों को करता रहा है। संगठन का उद्देश्य समाज में अधिक से अधिक समाज कल्याण की भावना को प्रेरित करना है और इसी उद्देश्य को लेकर संगठन सदैव कार्य करता रहा है। इन कार्यों में सभी नगर वासियों का आशीर्वाद व सहयोग सदैव मिलता रहा है। भविष्य में भी सभी नगर वासियों से इसी प्रकार के आशीर्वाद व सहयोग की अभिलाषा हम करते हैं। बैठक में कोरोना योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही यह भी घोषणा की गई कि इस वर्ष रक्तदान कोरोना योद्धाओं को समर्पित होगा। बैठक में शिविर के लिए सचिन पंडित एवं प्रदीप गोयल को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया की नगर के सभी कॉलेजों में छात्रों से भी इस रक्तदान शिविर के संदर्भ में संपर्क किया जाए और उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए क्योंकि यह युवा ही देश का भविष्य है। अतः उनकी भागीदारी समाज कल्याण में अवश्य सुनिश्चित होनी चाहिए। इस प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वीकार किया। बैठक में नरेश यादव, प्रदीप गोयल, अमित महादेव, सचिन पंडित, संदीप गोयल, संजीव सैनी श्रवण सैनी, अंकुर त्यागी, राजकुमार सोनकर, विकास गुप्ता, गजेंद्र शर्मा आदि सहित अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए।

