Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Sports Uttarakhand

बुग्गावाला थाना परिसर में आगामी ईद पर्व को लेकर मीटिंग का आयोजन, शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की कॉल

बुग्गावाला थाना परिसर में आगामी ईद के पर्व को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला राकेश रावत द्वारा की गई । मीटिंग में उपस्थित लोगों से क्षेत्राधिकारी राकेश रावत ने आगामी ईद पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कि अपील की है। उन्होंने कहा की ईद का पर्व सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है, जो सामाजिक तालमेल और मोहब्बत के मजबूत धागे के साथ-साथ यह त्यौहार हमारे समाज की परंपराओं का आईना भी है। जिसे हम सभी को शांतिपूर्वक प्यार- मोहब्बत और मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईद के पर्व पर असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगाह है, साथ ही जनता को चाहिए कि वह पुलिस का सहयोग करें, उन्होंने कड़े लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया जाता है, या जिसने सौहार्द का माहौल खराब करने की कोशिश की उस व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी। साथ ही अमानतगढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी। इस मौके पर भूपेंद्र चौहान (जोनू) (युवा प्रदेश अध्यक्ष भाकियू तोमर), प्रधान मोहम्मद मुस्तकीम, प्रधान मदन भूषण सैनी, सुल्तान, साहिर, प्रधान नासिर अली, अब्दुल कादिर आदि मोज्जिज़ लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पुलिस को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *