Uncategorized

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा ड्यूटी पर समस्त स्टाफ 24 घंटे शिवभक्तों को दे रहे सेवाएं

Spread the love

 

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा ब्लॉक रुड़की ड्यूटी पर तैनात समस्त स्टाफ कावड़ में शिव भक्तों के लिए 24 घंटे कर रहे सेवाएं। दिन प्रतिदिन लगातार कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है । लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में ड्यूटी पर तैनात समस्त कर्मचारीगण कावड़ियों की सेवाएं करने से पीछे नहीं हट रहे है। वही कांवड़ियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा पर समस्त स्टाफ का धन्यवाद व्यक्त किया। कावड़ में शिव भक्तों ने बताया कि आप लोग 24 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। हम भी आपके लिए भोलेनाथ से आप समस्त स्टाफ के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा पर ग्रामीणो ने 24 घंटे की सेवा को देखकर खुशी की लहर देखने को मिली। वहीं पर प्रभारी फार्मासिस्ट ब्रिजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा ब्लॉक रुड़की में ड्यूटी पर समस्त स्टाफ कावड़ में 24 घंटे शिव भक्तों की मेडिसिन देकर सेवाएं करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। और मैं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। और मुझे खुशी है कि जगह जगह पर शिव भक्तों के लिए कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार कावड़ियों के लिए सेवाएं दी जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा पर 24 घंटे कावडियो को मिल रहे सेवा का लाभ। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिल्ली रमन,डॉक्टर नितिशा कपूर, डॉक्टर देशपाल, प्रभारी फार्मासिस्ट ब्रिजेश कुमार, स्टाफ नर्स शिल्पी, सीएचओ दर्शन जैन, मनोज कुमार,इलम चंद एवं इंटर्न फार्मासिस्ट एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *