रुड़की. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम बेहेडेकी सैदाबाद में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को साक्षी मानकर वार्षिक सालाना सत्संग का आयोजन किया गया।
सत्संग का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने गुरु चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया।
सत्संग में मुख्य अतिथि के रूप में विचार रखते हुए सतगुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री चरण छू गंगा खुरालगढ़ साहिब से पधारे संत सतविंदर हीरा जी महाराज ने सभी से एकता के सूत्र में बंधकर समाज व देश की तरक्की करने की बात कहते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने सतगुरु स्वामी समनदास महाराज जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज के ऐतिहासिक धर्म स्थानों की खोज कर सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने समाज को एक सूत्र में बांधकर बहुजन महापुरुषों के मिशन से अवगत कराया है। उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास जी महाराज के ऐतिहासिक धार्मिक स्थानों का भ्रमण करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ है जिनके मार्ग पर चलकर ही वह लगातार समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सभी से गुरुजी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। सतगुरू रविदास आश्रम सच्चा धाम ट्रस्ट हथियातल के महंत राजकुमार दास ने सभी से जातिवाद से दूर हटकर गुरु मार्ग पर चलने की बात कही।
कार्यक्रम आयोजक कथावाचक आनंद सागर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए खुद को सतगुरु समनदास जी महाराज का पुत्र बताने वाले महात्माओं को आड़े हाथ लिया।
संचालन सोनू दास ने किया।
इस दौरान महात्मा चरण दास, महात्मा अवनेश दास, अमन दास, संगपाल दास, महात्मा राजपाल दास, पत्रकार मनीष कुमार, पुष्पेंद्र रविदासिया, रणजीत दास, डॉ० सतीश, चरण सिंह प्रधान, अंकित कुमार, नरेश दास, सतीश दास, बबलू प्रधान व दयाराम समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।