जहां पूरा देश आज़ादी के 75 वे अम्रत महौत्सव मना रहा है वही आज स्वतन्त्रता दिवस के शुभावसर पर मंगलौर क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा में ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद प्रत्यासी समाजसेवी मो०इंतजार अलीशा ट्रेडर्स द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीरपुरा में झंडा रोहणकर विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ और सभी आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं को स्कूल किटें एवं मिठाई और नगद धनराशि वितरित की गई।इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक व स्कूल स्टाफ और आंगनबाडी व सहायिकाओं ने मो०इंतजार का धन्यवाद कर जमकर प्रशंसा की।इस अवसर पर मो०इंतजार ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूँ ये सब मेरे गांववासियो का सहयोग व दुआओ का शिला है।उनसे सवाल किया की आप वर्षो से गांव का विकास करा रहे है और अनेको ग्रामवासियो के लिए योजनाए चला रखी है जिसका सभी ग्रामवासियो को सीधा लाभ मिल रहा है इस पर आपका क्या कहना है मो०इंतजार ने कहा कि मैं एक समाजसेवी हूँ और मुझे ऐसे कार्य कराकर दिली और रूहानी शकुन मिलता है मै चाहता हूं कि मेरा गांव पूरे प्रदेश में विकास में सर्वउत्तम स्थान प्राप्त करे यही मेरी पहली प्राथमिकता है।उक्त कार्यक्रम के बारे में एडवोकेट पदम् सिंह ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मो०इंतजार अलीशा ट्रेडर्स द्वारा कराए कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर मो०इकराम ने मो०इंतजार द्वारा कराए गए कार्यक्रम का समस्त स्टाफ की ओर से शुक्रिया अदा किया।इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक और समस्त आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं सहित गांव के गणमान्य लोग जैसे हाजी इरफान,मो०उस्मान,जाहिद मुखिया,मो०साजिद,मो०गुलफाम,हाजी इदरीश,जहाँगीर, जुल्फुकार,सलमान,मुदस्सिर,शाहबान अली,नदीम,अलीजान, मुजम्मिल,मुस्तकीम,नूर आलम,फुरकान,अमृतपाल,विजयपाल,बिजेंद्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Букмекерская контора 1хбет кз из тыщами вариантов в видах став
Spread the loveОбычно подписчик букмекерской конторы охватывает пари с букмекером возьмите конец спортивного соревнования. Все-таки, во многих БК нападающий смотри авось-либо заключить пари вдобавок изо альтернативными беттерами. Post Views: 101
तहसील शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक व हवन यज्ञ मंदिर कमेटी द्वारा कराया गया
Spread the love हवन यज्ञ व पूजा अर्चना के मुख्य यजमान भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट द्वारा पूर्ण विधिविधान से पंडित बाल गोविंद थपियाल ने हवन यज्ञ सम्पन्न कराया पूजा अर्चना उपरांत फल वितरण किया गया एव मंदिर प्रतीक हिंदुत्व झंडे चढ़ाए गए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने पूजा दौरान भगवान […]
धनगर समाज उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन मास्टर ब्रह्मपाल धनगर बने प्रदेश अध्यक्ष
Spread the love रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की आज दिनांक 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को उत्तराखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए धनगर समाज के लोगों की एक मीटिंग रुड़की मिलाप नगर स्थित मास्टर ब्रह्मपाल धनगर के आवास पर हुई जिसमें सभी धनगर समाज के बंधुओं ने धनगर वंशीय लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी को […]