Uncategorized

मो० इंतजार अलीशा ट्रेडर्स द्वारा ग्राम पीरपुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया

Spread the love

जहां पूरा देश आज़ादी के 75 वे अम्रत महौत्सव मना रहा है वही आज स्वतन्त्रता दिवस के शुभावसर पर मंगलौर क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा में ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद प्रत्यासी समाजसेवी मो०इंतजार अलीशा ट्रेडर्स द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीरपुरा में झंडा रोहणकर विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ और सभी आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं को स्कूल किटें एवं मिठाई और नगद धनराशि वितरित की गई।इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक व स्कूल स्टाफ और आंगनबाडी व सहायिकाओं ने मो०इंतजार का धन्यवाद कर जमकर प्रशंसा की।इस अवसर पर मो०इंतजार ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूँ ये सब मेरे गांववासियो का सहयोग व दुआओ का शिला है।उनसे सवाल किया की आप वर्षो से गांव का विकास करा रहे है और अनेको ग्रामवासियो के लिए योजनाए चला रखी है जिसका सभी ग्रामवासियो को सीधा लाभ मिल रहा है इस पर आपका क्या कहना है मो०इंतजार ने कहा कि मैं एक समाजसेवी हूँ और मुझे ऐसे कार्य कराकर दिली और रूहानी शकुन मिलता है मै चाहता हूं कि मेरा गांव पूरे प्रदेश में विकास में सर्वउत्तम स्थान प्राप्त करे यही मेरी पहली प्राथमिकता है।उक्त कार्यक्रम के बारे में एडवोकेट पदम् सिंह ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मो०इंतजार अलीशा ट्रेडर्स द्वारा कराए कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर मो०इकराम ने मो०इंतजार द्वारा कराए गए कार्यक्रम का समस्त स्टाफ की ओर से शुक्रिया अदा किया।इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक और समस्त आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं सहित गांव के गणमान्य लोग जैसे हाजी इरफान,मो०उस्मान,जाहिद मुखिया,मो०साजिद,मो०गुलफाम,हाजी इदरीश,जहाँगीर, जुल्फुकार,सलमान,मुदस्सिर,शाहबान अली,नदीम,अलीजान, मुजम्मिल,मुस्तकीम,नूर आलम,फुरकान,अमृतपाल,विजयपाल,बिजेंद्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *