जहां पूरा देश आज़ादी के 75 वे अम्रत महौत्सव मना रहा है वही आज स्वतन्त्रता दिवस के शुभावसर पर मंगलौर क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा में ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद प्रत्यासी समाजसेवी मो०इंतजार अलीशा ट्रेडर्स द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीरपुरा में झंडा रोहणकर विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ और सभी आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं को स्कूल किटें एवं मिठाई और नगद धनराशि वितरित की गई।इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक व स्कूल स्टाफ और आंगनबाडी व सहायिकाओं ने मो०इंतजार का धन्यवाद कर जमकर प्रशंसा की।इस अवसर पर मो०इंतजार ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूँ ये सब मेरे गांववासियो का सहयोग व दुआओ का शिला है।उनसे सवाल किया की आप वर्षो से गांव का विकास करा रहे है और अनेको ग्रामवासियो के लिए योजनाए चला रखी है जिसका सभी ग्रामवासियो को सीधा लाभ मिल रहा है इस पर आपका क्या कहना है मो०इंतजार ने कहा कि मैं एक समाजसेवी हूँ और मुझे ऐसे कार्य कराकर दिली और रूहानी शकुन मिलता है मै चाहता हूं कि मेरा गांव पूरे प्रदेश में विकास में सर्वउत्तम स्थान प्राप्त करे यही मेरी पहली प्राथमिकता है।उक्त कार्यक्रम के बारे में एडवोकेट पदम् सिंह ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मो०इंतजार अलीशा ट्रेडर्स द्वारा कराए कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर मो०इकराम ने मो०इंतजार द्वारा कराए गए कार्यक्रम का समस्त स्टाफ की ओर से शुक्रिया अदा किया।इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक और समस्त आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं सहित गांव के गणमान्य लोग जैसे हाजी इरफान,मो०उस्मान,जाहिद मुखिया,मो०साजिद,मो०गुलफाम,हाजी इदरीश,जहाँगीर, जुल्फुकार,सलमान,मुदस्सिर,शाहबान अली,नदीम,अलीजान, मुजम्मिल,मुस्तकीम,नूर आलम,फुरकान,अमृतपाल,विजयपाल,बिजेंद्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
रूड़की क्षेत्र में जल्द लगेंगे विधुत विभाग के प्रीपेड मीटर एवं स्मार्ट मीटर :-अजित कुमार
Spread the love रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की रुड़की। आपको बता दें कि अब रुड़की क्षेत्र में जल्द ही प्रीपेड मीटर विद्युत विभाग की ओर से लगाए जाएंगे जिसमें उपभोक्ता को पहले ही बिजली उपभोग का भुगतान करना होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीएम विद्युत विभाग अमित कुमार ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में […]
किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को किसान पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, तुलसी के पौधे किए भेंट
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार व पदाधिकारी पहुंचे देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर किसान कामगार मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार व मोर्चे के पदाधिकारियों ने किसान पगड़ी पहनाकर हरीश रावत को सम्मानित किया एवं तुलसी के पौधे भेंट किए वही […]
मंगलौर के(लालबाड़ा) में लगाया गया,निशुल्क नेत्र जांच शिविर, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
Spread the love (संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। मंगलौर में समाजसेवी और कांग्रेस के नेता आदिल फरीदी ने मंगलोर के लालबाडा में नईम भाई के कैम्प कार्यालय पर फ्री आँखों के कैम्प का शुभारंम कराया है।इस कैम्प का उदघाटन पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज़ ने फीता काट कर किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद […]