Uncategorized

स्वतन्त्रता दिवस के शुभावसर पर मो०इंतजार ने अलीशा ट्रेडर्स स्थित न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर का सम्मान समारोह का आयोजित कर सम्मानित किए

Spread the love

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी

आज़ादी के 75 वे अम्रत महौत्सव के शुभ अवसर पर कलियर नगर पंचायत के बेडपुर चौक अलीशा ट्रेडर्स स्थित मो०इंतजार द्वारा न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०) के पत्रकारों की पत्रकारिता से प्रभावित होकर और उनके द्वारा जनहित के मुद्दों की आवाज उठाने पर प्रेस क्लब के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह व भोज का आयोजन किया।जिसमे सभी उपस्थित पत्रकारों व पुलिस प्रशासन और गणमान्य लोगों को फूल मालाओं एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया ।और प्रेस क्लब के अध्य्क्ष मनव्वर क़ुरैशी व सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यो गणों को मो०इंतजार द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर मोमेंटो एवं प्रेस क्लब के कोष में (रु०10000) की नगद धनराशि भेंट कर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य गणों का सम्मान बढ़ाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मंगलोर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी व सभी पार्टियों के नेताओ ने अपने अपने विचार रक्खे और इस कार्यक्रम के संयोजक मो०इंतजार को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है। और पत्रकार बिना भेदभाव के चौबीसो घण्टे देशहित एवं समाज हित मे कार्य करते है। इनके हौसला मजबूत करने के लिए सभी को आगे आकर समय समय पर मो०इंतजार की तरह कार्यक्रम कर सम्मानित करना चाहिए।कार्यक्रम में सभी उपस्थित गणों ने मो०इंतजार द्वारा रक्खे सम्मान समारोह की जमकर सराहना की गई। और इसके लिए उन्हें बधाई दी। मंगलोर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने कार्यकर्म को सबोधित करते हुए प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों की लेखनी की प्रशंसा की और अपने विचारों से मार्ग दर्शन किया। साथ ही साथ बसपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक प्रतिनिधि मरगूब क़ुरैशी ने पत्रकारों की सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से हर सम्भव मदद की बात कही। वहीं (ए आई एम आई एम) प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नय्यर काजमी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे । और मो०इंतजार के द्वारा समाजसेवा की जमकर तारीफ़ की। वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी ने कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से पत्रकारों के हितों के लिए मदद की मांग उठाई।व किसान नेता सुभाष नम्बरदार ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर सम्मान समारोह की प्रशंसा की।इस शुभावसर पर (न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर) के सभी पत्रकारो सहित थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, संजीव कुमार,एडवोकेट पदम् सिंह,एडवोकेट मो०इकराम,हाजी कमरू जमा,हाजी इरफान,हाजी इदरीश,मोहम्मद उस्मान, मुखिया,अलीजान,मुजम्मिल,मुस्तकीम,नूर आलम, फुरकान, मो०साजिद,मो० गुलफाम, जहाँगीर,जुल्फुकार,शहबान अली,सलमान, मुदस्सिर, नदीम, अलीजान,मिस्त्री तोययब,गुड्डू,सहरान त्यागी,जाबिर त्यागी,डॉ०सोनू आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *