रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। नगर निगम सभागार में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा निगम के लाइनमैन भूरे भाई के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।विदित हो कि विगत 28 जुलाई को गौरव गोयल द्वारा मेयर पद से इस्तीफा दे दिया गया था।आज नगर निगम सभागार में उनका विदाई कार्यक्रम हुआ,जिसमें निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई।सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने कहा कि पौने चार का समय गौरव गोयल के लिए उपलब्धियों भरा रहा।उन्होंने निगम के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया तथा नगर के विकास के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहे।बाबू राजीव भटनागर के संचालन में हुए विदाई कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सभी नगर निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया एवं नगर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उस जिम्मेदारी को मैंने पूरा करने का भरसक प्रयास किया,किन्तु कुछ लोगों द्वारा उनके सामने भारी अड़चनें पैदा की गई,जिसके चलते उनको अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा और यह उनके जीवन का सबसे दुखद क्षण भरा है।वे नगर निगम का चुनाव जीतकर यहां की जनता की समस्याओं का निराकरण करने तथा उनकी सेवा करने के लिए आए थे।उन्होंने कहा कि आगे भी वे हर समय नगर की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे।नगर की जनता की पूर्व की भांति सेवा करते रहेंगे।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद कय्यूम,बाबू मोहन सिंह, महिपाल राणा,सुधीर त्यागी,गिरीश सेमवाल, जगदीश प्यारेलाल अवर अभियंता,प्रेम कुमार शर्मा सहायक अभियंता,जेई गुरु दयाल सिंह,प्रदीप पंवार,आशीष गर्ग,नितिन गुप्ता,मुआज अली,अजहर अली,अमित कुमार,अभिषेक पंडित, आयुष मुद्गल,साजिद अहमद,नीलम अहूजा,तसव्वुर अली,रजनी रानी,शिखा सैनी,प्रीति पाल,शाहजहां,अलीशा,नमरा,विदिशा,अर्चना रितु त्यागी,माया लता,शुभम त्यागी,अर्पित गोयल,कपिल कुमार,हर्षित शर्मा,विपिन शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।सेवानिवृत्त हुए निगम के कर्मचारी भूरे भाई को सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता तथा निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा चेक भेंट किया गया व उनका भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।