रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर अजीत तिवारी टेलीमेडिसिन के माध्यम से कैंसर से ग्रस्त मरीजों की निशुल्क करेगे जांच
6 अगस्त को बढ़ते आई फ्लू को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी के सौजन्य से एवं श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नेत्र जांच के दौरान कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति मोतियाबिंद से ग्रस्त पाया जाता है। तो उनका निशुल्क ऑपरेशन श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में कराया जाएगा। साथ ही में रक्तदान शिविर का आयोजन थैलेस्मिया में से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की पूर्ति के लिए किया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अफरीदी ने बताया कि वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर अजीत तिवारी जोकि टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ,गंगा राम हॉस्पिटल, एम्स ऋषिकेश मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं ,वह क्षेत्र में कैंसर से ग्रस्त मरीजों की भी जांच टेलीमेडिसिन के माध्यम से निशुल्क करेंगे l यह क्षेत्र वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि वरिष्ठ कैंसर सर्जन अपनी सेवाएं क्षेत्रवासियों को निशुल्क प्रदान करेंगे l क्षेत्र में अगर कोई मरीज कैंसर से ग्रस्त पाया जाता है,वह वरिष्ठ समाजसेवी के माध्यम से उनका इलाज निशुल्क आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क कराया जाएगा l