

लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर खादर में आज पंजाब नेशनल बैंक कनखल की शाखा द्वारा एक फैक्ट्री को सील किया गया।पंजाब नेशनल बैंक कनखल की शाखा के कर्मचारी आज पूरे दलबल के साथ अपने साथ पुलिस लेकर बहादरपुर खादर पहुंचे।पहले तो कंपनी की पूरी बिल्डिंग का मुआयना किया और उसके बाद उसे चारों ओर से सील कर दिया गया।जब हमने बहादरपुर पहुंची पंजाब नेशनल बैंक की इस टीम के साथ आये अधिकारी राजेंद्र सिंह सैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि कंपनी मालिक के पास बैंक का करीब 75 लाख रुपए का बकाया चल रहा है।कई बार नोटिस देने के बाद भी जब कंपनी मालिक लोन चुकता नहीं कर पाया तो आज बैंक ने पूरी राजस्व दस्ते के साथ आकर पूरी कंपनी को सील कर दिया है।अब इस प्रोपर्टी पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा का अधिकार हो गया है।