रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने उत्तराखंड सीएम पोर्टल पर शिकायत कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से मांग की कि संयुक्त चिकित्सालय रुड़की में 24 घंटे के अंदर वेंटिलेटर सुविधा चालू की जाए और सरकार नागरिकों को उनके जीवन की सुरक्षा की गारंटी दे तथा लोगों को विश्वास दिलाये कि उनके इलाज की सरकार उचित एवं पर्याप्त व्यवस्था कर रही है, जो कमियां हैं उनको जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार रुड़की सिविल अस्पताल में 14 वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को ऑक्सीजन एव वेंटिलेटर की सख्त आवश्यकता है तथा रुड़की के प्राइवेट अस्पताल तक में वेंटिलेटर की सुविधाएं मौजूद है। वहीं एक तरफ सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा न होना सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली एवं नियत पर सवालिया निशान खड़ा करता है तथा 14 वेंटीलेटर उपलब्ध होने के बावजूद काम न करने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एवं नियत पर शक जाहिर करता है। वेंटिलेटर होने के बावजूद उनको चालू क्यों नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में लोगों के कारोबार बंद हो चुके हैं, लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में महंगी चिकित्सा व्यवस्था लेना सबके बस की बात नहीं है और सरकारी अस्पताल में वेंटीलेटर होने के बावजूद चालू न होना सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक विफलता है। ऐसे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाता है। ऐसे मुश्किल वक्त में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि लोगों की मदद करें एवं सरकार से क्षेत्र में ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर तथा दवाइयों का पर्याप्त प्रबंध कराएं। समाजसेवी व स्वयंसेवकों का सहयोग लेकर सभी दलों के जिम्मेदार लोगों का सहयोग लेकर व्यवस्था बनाएं और लोगों के लिए भयमुक्त वातावरण बनाए।