रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के चलते रुड़की के कई क्षेत्रों में कोविड पॉजिटिव व्यक्ति पाए जा रहे हैं,जिसके बाद नगर निगम रुड़की ने सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया दिया है,जिसमें नगर निगम द्वारा रुड़की में चार जोन बनाए गए।प्रत्येक जोन में दस वार्डों को रखा गया।आज रुड़की नगर में सैनिटाइजेशन किया गया,जिसकी मॉनिटरिंग सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा की गई।रविवार के दिन पूरे शहर में लोकडाउन के चलते सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने सड़क पर उतर कर खुद सैनिटाइजेशन का बाहर संभाला।नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है,जिससे कोरोना संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके और इसकी चेन को तोड़ा जा सके।नगर निगम रुड़की द्वारा सभी वार्डों व सार्वजनिक स्थानों पर पेटी स्प्रे से सैनिटाइजेशन का कार्य डोर टू डोर किया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि घरों में ही रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा सभी से अपील की गई कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें,मास्क का प्रयोग करें,6 फीट की दूरी बनाए रखें,समय-समय पर हाथ में धोएं।नगर निगम रुड़की द्वारा हेल्पलाइन नंबर-8267906286 जारी किया गया है।