रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की के इब्राहिमपुर में झुग्गी झोपड़ियों में रहकर अपना व अपने परिवार की गुजर बसर कर रहे । गरीब एवं असहाय व लाचार लोग आपको बता दें कि ये गरीब लोग दिन रात सडको व गलियारों से पननी,प्लास्टिक इकट्ठा कर उसको उसको बेचकर अपने घर का खर्च व अपने बच्चों का पेट पालते हैं । अपने रेडे से कबाड़ को इकट्ठा करने वाले हसन नामक व्यक्ति इकबालपुर फाटक से गुजरने पर कबाड़ से भरा हुआ रेडा इकबालपुर बैरियर में फंस जाता है । और बैरियर टूट जाता है। बैरिया टूटने पर crpf पुलिस हसन नामक व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लेते हैं । जब इस घटना का पता राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी को पता चलता है । तो वह crpf पुलिस से मिलकर इन गरीब लाचार व्यक्तियो की सिफारिश करते हैं। और उनकी मदद करते हैं । अगले दिन मोहम्मद आदिल फरीदी उन लाचार व्यक्तियो के परिवार से मिलने के लिए उनकी झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचते हैं । और उनको दिलासा दिलाया कि हम लोग तन मन धन से आपके साथ में खड़े हुए हैं। और आपको अपने परिवार के लिए जो भी खाने पीने का सामान की जरुरत होगी। वह आपको आपके यहां पहुंचा दिया जाएगा वहीं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सभी व्यक्तियों ने मोहम्मद आदिल फरीदी का धंयवाद वक्त किया।और कहा कि मोहम्मद आदिल फरीदी हमारे लिए फरिश्ते से कम नहीं है । जो इस दुख की घड़ी में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं।