Blog Kaliyar Roorkee Uttarakhand

चैत्र नवरात्र पर्व छठे नवरात्र रूड़की माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पछमी अम्बर तालाब मंदिर पर भक्तों ने किया भजन कीर्तन

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

यजमान सुधीर शर्मा ने सपत्नी रजनी कौशिक सपरिवार छठे नवरात्र माता मन्कामेश्वरी मंदिर में ज्योतिषाचार्य आदर्श भारद्वाज व आयुष भारद्वाज ने मंत्रोउचारन द्वारा सकल्प करा छठे नवरात्रि छठी माँ कात्यायनी देवी की पूजा अर्चना करा दुर्गा माता की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराया ततपश्चात मन्कामेश्वरी दुर्गा माता की आरती की गई आरती के बाद भक्तजनों ने माता को पुष्पाजंलि कर मनोकामना सिद्धि का आशीर्वाद मांगा भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया मंदिर में नित्य प्रति दिन की भांति शाम 4 बजे से माता के समक्ष भजन कीर्तन हुआ जिसमें भक्तजनो ने नाच गाना कर माता की भक्ति पूजा अर्चना की पूजा में उपस्थित मंदिर ट्रस्टी सलेक चन्द जैन के पुत्र भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट एवं समस्त जैन परिवार ने नगर की शान्ति हेतु माता से प्रार्थना की कि नगर के समस्त जननागरिक को व हमसब को कोरोना से बचाए रखना और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना पूजा अर्चना में श्रीमती बिमला देवी,दीपा जैन,रेखा,ईशा जैन, मनोज कुमार जैन ,अलका जैन,अनुज कुमार जैन,यश जैन, किर्ष,कीर्ति परी,नैना,वर्णिका, मिशिता जैन , शिवम ,पूर्वी कौशिक,कृष्णा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *