रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
गंगनहर किनारे स्थित आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत यहाँ पर लगभग दस हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गत दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार करोड़ों लोगों के बीमार होने की संभावना है,जिससे निपटने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिए,जिसमें पीपल,बरगद,नीम आदि जैसे वृक्ष लगाए जाने से पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है।उन्होंने लोगों से रक्तदान करने का भी आह्वान किया।कहा कि आज का युवा बड़ी उत्साह से रक्तदान कर रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रुड़की पहुंचने पर भाजपाइयों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।स्वागत करने वालों में मेयर गौरव गोयल,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष डॉ.कल्पना सैनी,पूर्व मंत्री शोभाराम प्रजापति,मंडी समिति चेयरमैन योगेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश,डॉ.गौरव चौधरी,मयंक गुप्ता,संजय ठाकुर,भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्वी एवं पश्चिमी अभिषेक चंद्रा व प्रवीण संधू,चेयरमैन प्रदीप चौधरी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा,प्रदुमन पोसवाल,कुलदीप तोमर,पंकज नंदा,संजय कश्यप, अमित प्रजापति,संजीव तोमर, चेयरमैन मनोज कपिल,ध्रुव गुप्ता,वरुण त्यागी,दीपक पांडे,अंकित कपूर,नीरज गुप्ता, बीएल अग्रवाल,नरेश शर्मा, अभिषेक मित्तल,मनोज मेहरा, सनी नारंग,नवनीत सिंह,संजय प्रजापति,शुभम शर्मा,सौरभ गुप्ता,बीएल अग्रवाल,महेंद्र काला,आलोक सैनी,रमेश भटेजा,राव काले खां,पप्पू कश्यप अंजुम गौर आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजक जेसी जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।