Blog Dehradoon Dhanori Entertainment Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

बिना दवाई के कई गंभीर बीमारी का इलाज एडवांस एक्युप्रेशर पद्धति द्वारा सरल इलाज से;-डॉ.नीरज प्रजापति लक्सर करें संपर्क ,7906318479

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

माइग्रेन, सर्वाइकल, शायटिका, फॉज़न शोल्डर, डिस्क स्लिप, थायराइड, शुगर जैसे बीमारियों से राहत दिला रहे हैं। डॉ नीरज कुमार प्रजापति लक्सर बदलती जीवन शैली ने मनुष्य को अराम के साथ साथ सारी तक़लीफे भी दी है उन तकलीफों को हराने के बहाने अरबों रुपयो का कार्पोरेट अस्पताल का बाज़ार विस्तार ले रहा है जहा इंसान की छोटी सी तक़लीफ के लिए बड़ी बड़ी जाँच के कारखाने खुल गये हैं. ऐसे में यदि को डॉक्टर बिना दवाई खिलाये बिना मशीनी जाँच के तक़लीफे दूर करता है तो उस डॉक्टर को मसीहा ही कहा जा सकता है हरीद्वार जिले के लक्सर ब्लॉक में एडवांस एक्युप्रेशर क्लिनिक चला रहे डॉ नीरज कुमार प्रजापति उन्ही ईमानदार डॉक्टरो में से है।
जिन्होने अपनी प्रैक्टिस के दोरन बड़े बड़े दावे तो नहीं किये लेकिन कई लोगो की पीड़ा कम करने में सफल रहे। डॉ.नीरज कुमार प्रजापति ने बताया एक्युप्रेशर पद्धति भारतवर्ष की देन हैं। जिसके द्वारा गम्भीर से गम्भीर रोग जैसे,सर्वाइकल, शायटिका, फॉज़न शोल्डर, डिस्क स्लिप, थायराइड, शुगर, नस ब्लॉक, माइग्रेन, घुटनो की सूजन या गेफ, गठिया, आदि रोगो का उपचार एडवांस एक्युप्रेशर पद्धति द्वारा सरल इलाज दे रहे हैं। डॉ नीरज कुमार प्रजापति अपनी पढ़ाई राजस्थान के शहर जोधपुर acupressure /acupuncture & Alternative Medicine University से कर चुके हैं। डॉ नीरज कुमार प्रजापति बड़े रोगो के मरीजो को अपनी एक्युप्रेशर पद्धति द्वारा ठीक कर चुके हैं ओर कर रहे हैं.

पता :-(माता पिता एक्युप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर सोसायटी रोड रॉयल प्लेस नजदीक लक्सर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *