रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
व्यापार मंडल द्वारा कई अन्य सुझाव दिए गए।नगर में कोरोना की दवाई कि फागिंग कराने व साथ ही कीटनाशक का छिड़काव कराने के लिए सुझाव दिये गये।व्यापारियों द्वारा नगर निगम ने क्षेत्र को चार जोनों में विभाजित कर सैनिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने का कार्य किया गया उसकी सराहना की।मीटिंग में मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार,चौ.धीर सिंह,व्यापार मंडल के अरविंद कश्यप,कमल चावला,नवीन गुलाटी,भरत कपूर मौजूद रहे। मीटिंग के बाद सभी व्यापारियों व पदाधिकारियों द्वारा सैनीटाइज करने के कार्य की कमान खुद संभाली गई जिसमें उन्होंने सिविल लाइन,बीटी गंज,मेन बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य किया।मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी से अपील की गई कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसमें सावधानी बरतें।मास्क का प्रयोग करें,सैनिटाइजर का प्रयोग करें, बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि सिर्फ नगर निगम के कार्य से इस बीमारी से नहीं बचा जा सकता।आम नागरिकों व जनता को भी अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों को समझना होगा।कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाना होगा,तभी हम सब मिलकर इसको हरा पाएंगे।नगर निगम में निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है।सभी वैक्सीन लगवाएं व लोगों को जागरूक करें कि उनके द्वारा भी वैक्सीन लगवाई जाए।नगर निगम रुड़की द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8267906286 जारी किया गया है,किसी भी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर अथवा किसी व्यक्ति में इस तरह के सिम्टम्स लगने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सूचना दें व अपने घर के आस-पास सेनीटाइज करवाएं ताकि संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोका जा सके और इसकी चैन को तोड़ा जा सके।