Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

राष्ट्रीय एकता व अखंडता जिंदा रखने के उद्देश्य से ईद-उल-अजहा पर्व पर ,हिंदू मुस्लिम एकता प्यार व सौहार्द बरकरार रखने के उद्देश्य से एक शिविर कैंप लगाया:-एडवोकेट नवीन कुमार जैन

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। आज नवीन कुमार जैन एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष अ. मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड व भाजपा नेता ने प्यार व सौहार्द कायम रखने, राष्ट्रीय एकता व अखंडता जिंदा रखने के उद्देश्य से गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी ईद-उल-अजहा पर्व पर ईदगाह रोड़ पर हिन्दू मुस्लिम एकता, प्यार व सौहार्द बरकरार रखने के उद्देश्य से एक शिविर कैम्प लगाया। शिविर कैम्प में भाजपा नेता नवींन जैन व मानवाधिकार संगठन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर की शान्ति व हिन्दू मुस्लिम एकता, आपसी प्यार व सौहार्द कायम रखने की भावना से ड्राई फ्रूट व मिश्री सोफ़ नवाजी भाइयों को खिलाकर राष्ट्र में अमन चैन की ईश्वरीय शक्ति से कामना की एवं मुस्लिम समाज के भाइयों को ईद-उल-अजहा इस्लाम धर्म के पवित्र कुर्बानी पर्व पर नगर व राष्ट्र की स्वस्थता पर भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार अरब देश में हज़रत इब्राहीम पैग़म्बर ने अल्लाह के विश्वास पर खरा उतरते हुए अपने बेटे इस्माइल को बलि करने की तैयारी कर त्याग व बलिदान की मिसाल कायम की थी। उसी प्रकार आज मुस्लिम समाज को इस्लाम धर्म के पवित्र त्यौहार बक़रीद पर यह संदेश देना हैं कि मुस्लिम समाज की सच्ची इबादत हज़रत इब्राहीम को तभी होगी, जब हम सब राष्ट्र व वतन के प्रति मरमिटने को तैयार रहे और देश मे आपसी सद्व्यवहार व सद्भभावना प्यार व सौहार्द कायम रखने में पूर्ण राष्ट्र दायित्व की पूर्ति करें। ईद उल अजहा ईद मिलन शिविर कैम्प कार्यक्रम में भाजपा पञ्चमी मंडल महामंत्री ओ बी सी सुधीर चौधरी, समाजसेवी अनुज आत्र्ये, सचिन गोंड़वाल, राजेश वर्मा, सुनींल सैनी, नरेश कुमार नागियांन, सुमित बिरला, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा डॉ बी एल अग्रवाल, जसवंत सिंह, ब्यूरो प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राजू वर्मा, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *