Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

खिदमते खल्क करना मकसद मेरा:- वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इंतजार

Spread the love

 

(रिपोर्ट शान साबरी) पिरान कलियर/ शनिवार को पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि व सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स) के द्वारा दरगाह साबिर पाक का उर्स संपन्न होने के कारण चारो ओर गन्दगी की वजह से क्षेत्र में डेंगू, टायफाइड,मलेरिया,वायरल आदि खतरनाक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था जिसको देखते हुए मोहम्मद इंतजार द्वारा पूरे नगर पंचायत पिरान कलियर व संपूर्ण दरगाह क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है। मोहम्मद इंतजार के द्वारा क्षेत्र में कीटनाशक दवाई के छिड़काव से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व दरगाह प्रबंधन तंत्र के मुंह पर भारी भरकम तमाचा है। जो कार्य जनप्रतिनिधियों व दरगाह प्रबंधन को कराना चाहिए था वो कार्य एक समाजसेवी मोहम्मद इंतजार आगे आकर करा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि तो जमीनें खरीदने में है मस्त इनकी तरफ से जनता चाहे हो त्रस्त।मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि मैं लगभग 25 वर्षो से यहा पर इन लोगो के बीच कारोबार कर रहा हूं और मैं ये कार्य इन अपने भाईयो के बचाव के लिए करा रहा हूं और इस समय डेंगू,टायफाइड, मलेरिया, वायरल एवं संक्रमित बीमारियों से बचने के लिए और अल्लाह की रजा के लिए ये कार्य करा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *