
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
अध्यक्ष अमन सिकौला युवा जागृति मिस्टर इंडियन आइकन उत्तराखंड और स्पर्श गंगा अभियान के अध्यक्ष करण पंडित एवम् राष्टीय प्रभारी श्री रजनीश सहलग ने और भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजयपाल सैनी , कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार, प्रधानाचार्या निशा देवी और प्रबंधक प्रदीप कुमार सैनी , सह कार्यक्रम अधिकारी सोनम देवी ,सोपाल सैनी ,संदीप कुमार , अंकित कुमार ,अनीत कुमार, आकाश सैनी,प्रेम सिंह जयपाल सिंह के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर कैंप का शुभारंभ किया । मुख्यअतिथि रविन्द्र कोर ने ग्रामीण क्षेत्र वासियों से नशा मुक्त करने की स्वम सेवियों को शपथ दिलाई और मां गंगा को निर्मल एवम् स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी । पुष्टि करते हुए स्पर्श गंगा अभियान के अध्यक्ष करन पण्डित जी ने स्वय सेवियों को स्पर्श गंगा अभियान की टी शर्ट भी दी । और कार्यक्रम अधिकारी एवम् प्रबंधक प्रदीप कुमार सैनी जी , रविन्द्र सैनी जी ग्राम प्रधान इब्राहिमपुर ने ग्राम हददीपुर ग्रांट में नशा मुक्त उत्तराखंड एवं संस्कार मुक्त उत्तराखंड की जन जागरूक रैली को संबोधित कर ग्राम हददीपुर ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया

