रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
रुड़की।भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा एवं पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड, रुड़की विकास मंच, समर्पण जन कल्याण समिति रुड़की व टीम जीवन के संयोजन में निःशुल्क वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन रामनगर स्थित मूलराज गर्ल्स कन्या कॉलेज में हुआ। इस कैम्प में 18+ आयु वर्ग की पहली डोज युवाओं व युवतियों को लगवाईं गयी। कैम्प के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि आज कोविड़ महामारी का लोग शिकार हो रहे है। देश-प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा कोविशिल्ड व को-वेक्सीन लोगों को लगवाईं जा रही है। ताकि लोग इस महामारी की चपेट में न आ सके। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने अनेक लोगों को अकाल ही मौत के आगोश में सुला दिया। इस महामारी के चलते अनेक लोगों ने अपने परिवार को खोया है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने, सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने ओर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। साथ उन्होंने प्रदेश सरकार और सरकारी अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया और कहा कि वास्तव में चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ इस महामारी में अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है। अभी तक 30 करोड़ लोगों को वेक्सिन लग चुकी है। इस दौरान एएनएम मेनका, सचिन तनेजा, संजय ढींगरा, यमन सचदेवा, नीरज पांधी, शुभ ओबरॉय, तिलक पिपलानी, किशन माटा, सचिन शर्मा, भारत भूषण मेहंदीरत्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।