(रिपोर्ट;-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) झबरेड़ा मे कोल्हू स्वामियों ने लगाएं जिला पंचायत कर्मचारी भानु प्रताप के खिलाफ भ्रष्टाचारी का गंभीर आरोप मीडिया को जानकारी देते हुए कोल्हू स्वामी आस मोहम्मद ने बताया कि हम लोग किसान लोग हैं। और कोल्हू चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं जिला पंचायत के द्वारा हमें नोटिस दिया गया था की आपको कोल्लूह/चरखी चलाने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा लेकिन जिला पंचायत कर्मचारी भानु प्रताप के द्वारा हमारे झबरेड़ा में सभी कुल्लू कर्मचारियों से दो ₹2000 हड़प ले गए और उसकी अवेज में हमें केवल ₹500 की रसीद देकर भानु प्रताप वहां से चले गए जिसकी शिकायत हम लोग जिलाधिकारी रुड़की को भी देंगे हम कहना चाहते हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए वहीं पर रुड़की उप जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कहीं कोई ऐसी क्षेत्र में घटना घटती है। तो उसकी नियम अनुसार जांच कराई जाएगी और इस प्रकार की हमारे पास कोई शिकायत आती है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर आश मोहम्मद, हसीन,अलियाश,दिलशाद, आकिल,बरोल,वाजिद, कासिम, मांगा, शहजाद,मुस्तकीम,सलीम, जुल्फिकार, इरशाद, जावेद ,असलम,यूनुस,महफूज,महमूद,महावीर,नवाब इत्यादि लोग मौजूद रहे।