रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
खबर रुड़की से है। जहां आज भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने रुड़की के खंजरपुर रोड स्थित फास्ट फूड लवर्स और टिप टॉप सैलून का फीता काटकर उद्घाटन किया है। आपको बता दें कि पासपोर्ट लवर्स पॉइंट के स्वामी सुरेंद्र सैनी और टिप टॉप सैलून के स्वामी मोनू और आसिफ ने ढोल नगाड़ों के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा का स्वागत किया और फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया वही वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि रुड़की के खंजरपुर रोड पर स्थित फास्ट फूड लवर्स और टिप टॉप सैलून का उद्घाटन किया है। उन्होंने फास्ट फूड लवर्स के स्वामी सुरेंद्र सैनी और टिपटॉप सैलून के स्वामी मोनू और आसिफ को बधाई दी। और उनके कार्य की भी सराहना की उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में इतना बड़ा और अच्छा कार्य करने की सोची जिसको लेकर संजय अरोड़ा ने दोनों स्वामियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही फास्ट फूड लवर्स के स्वामी सुरेंद्र सैनी ने जानकारी दी आज उनकी दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा का उन्होंने तह दिल से धन्यवाद किया। और उनके यहां कई प्रकार के पकवान जैसे आमलेट, मोमोज, मैगी ,चाऊमीन, बर्गर, छोले भटूरे, इत्यादि कई अच्छे पकवान कि सुविधा रुड़की वासियों को दी जाएगी। टिप टॉप सलून का स्वामी मोनू और आसिफ भाई मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा का धन्यवाद अदा किया।