रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की मौत के विरोध में बुधवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बहादरपुर जट चौक पर जलूस निकालकर राजस्थान सरकार का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की इस दौरान भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया वहीं आरोपी टीचर को फांसी देने की मांग की गई गौरतलब है कि राजस्थान के जालौर स्थित स्कूल में एक शिक्षक पर आरोप है। कि उसने छात्र इंद्र मेघवाल की मटका छूने पर बेरहमी से पिटाई कर दी थी जिससे उपचार के दौरान छात्र की मौत हो इस मौके पर भीम आर्मी के जिला सचिव धर्मेश मौर्या ने आरोप लगाया कि आज भी दलितों के साथ भेदभाव अपनाया जा रहा है दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज देश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है। अगर समय रहते सरकार ने उचित कदम ना उठाए तो हालात और भी खराब हो जाएंगे इस दौरा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव मोनू राणा ने कहा कि राजस्थान सरकार की बड़ी लापरवाही है ऐसे शिक्षक को फांसी की सजा होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जब शिक्षक ही हैवानियत पर उतर जाएंगे तो शिक्षा के मंदिर को कौन चलाएगा उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार इस प्रकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस मौके पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष विकास तेजयान ने राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की जोरदार मांग की है इस मौके पर भीम आर्मी के जिला सचिव धर्मेश मोरिया, मीडिया प्रभारी सचिन कुमार आनंद कुमार प्रवेश कुमार ,राहुल कुमार ,आशीष, अमन कुमार, शुभम कुमार, गगन कुमार ,जॉनी,निशू कुमार ,अंकित कुमार ,आशीष कुमार, शुभम कुमार, रवि कुमार ,बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे!