रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मुनीश सैनी ने पूजा यज्ञ में समस्त उपस्थित गणों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए बताया है। कि यह उत्सव संस्थाओं, कारखानों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में मनाया जाता है। विश्वकर्मा को विश्व का निर्माता एवं देवताओं का वास्तुकार माना गया है।विश्वकर्मा द्वारा द्वारिका के पवित्र शहर का निर्माण किया गया। पांडव की माया सभा और देवताओं के लिए शानदार हथियारों का निर्माण करते थे।
इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक डॉ नुकल गुप्ता ने समस्त स्टाफ कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को बताया कि श्री विश्वकर्मा को निर्माणकर्ता इंजीनियर वैज्ञानिक जगतकर्ता ईश्वर कहते हैं। उल्लेख किया गया है। कि इन्हें यांत्रिकी एवं वास्तुकला के विज्ञान का श्रेय दिया जाता है। डॉक्टर आदेश कुमार आर्य निर्देशक एकेडमी द्वारा श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित हवन एवं पूजा का शुभारंभ करवाया गया। इस अवसर पर नेहा अग्रवाल , बी के सिंह, विपिन सैनी ,पीयूष भारती ,मनीष पाल सोनू, तुझा अंजलि रानी, मुकेश विरामनी,आरती सतूड़ी सपना गोस्वामी ,डूबा फातिमा ,विवेक गोस्वामी ,रेशमा शर्मा , स्वाति पाल ,रीतम आदि कर्मचारियों ने पूजा यज्ञ में आहुति दी संस्थान एवं कारखानों में स्थापित किए जाते हैं।