Blog Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

गौकशी कर रहे गौ तस्कर पुलिस में हुई दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग में गोकशी तस्कर के लगी पैर में गोली

Spread the love

उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट

गौकशी करते समय पुलिस से मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल चार साथी मौके से फरार

उन्नाव । आसीवन थाना क्षेत्र के मुशीराबाद में गोकशी करते समय पुलिस से मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया । गोमांस के दो विक्रेता व दो साथी मौके से फरार हो गये । पुलिस ने घायल गोमांस तस्कर को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है पुलिस ने मौके से तमंचा , गोमांस , चाकू कुल्हाड़ी , तराजू व बांट बरामद किया है । जान से मारने की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव मुशीराबाद निवासी मजीद पुत्र बेचा काफी समय से गोकशी कर मांस की तस्करी करता था । मंगलवार को भोर पहर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गोकशी कर उसके मांस की बिक्री के लिए दो व्यापारी बाइक से पहुंचे हैं । थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने भोर पहर करीब 3:30 बजे मजीद के पुराने घर पर चार उपनिरीक्षक व कांस्टेबल के साथ छापा मारा । पुलिस को देखकर मजीद ने पुलिस पर ताबड़तोड़ दो राऊंड फायर झोंक दिया । पुलिस ने बचाव के लिए फायरिंग की । जिसमें मजीद के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि मजीद के पास एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर मय दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस , गोमांश व गोवंश के अवशेष
एक कुल्हाड़ी , एक छूरी , एक रेती व एक तराजू मय बांट एक बाइक बिना कागजात के बरामद किया । इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे हसनगंज व आसीवन में दर्ज हैं । उसके चार साथी कुलहा निवासी सलीम कसाई मोहल्ला आसीवन के सलीम , कंजे , सईद मौके से भाग निकले पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *