Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

नेहरू स्टेडियम में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के निमित्त निकाली गई भव्य कलश यात्रा, महामंदेश्वर साध्वी मैत्री गिरी रही उपस्थित

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। एक जनवरी से नेहरू स्टेडियम में श्रीमद् भागवत कथा व श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू होने जा रहा है। इसी के निमित्त आज लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित गंगा घाट से एक भव्य कलश यात्रा निकल गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी महामंडलेश्वर मैत्री गिरी जी रही इस अवसर पर श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रेयी गिरी जी ने कहा कि उनके द्वारा एक से शाम चार बजे तक व्यास पीठ से धर्मप्रेमियों को कथा का रसपान कराया जायेगा। इसके अलावा प्रात: 8 बजे से ग्यारह बजे तक 31 कुंडीय यज्ञ भी कराया जा रहा है। जिसे वृंदावन धाम, हरिद्वार धाम, बद्रीनाथ धाम, अयोध्या धाम से पधारे संतों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा।9 जनवरी को यज्ञ में पूर्णाहूति, महाप्रसाद का वितरण व भंडारे का आयोजन कर कथा का समापन किया जायेगा। उक्त श्रीमद् भागवत कथा व यज्ञ का आयोजन बांके बिहारी गौशाला के संस्थापक पं. संजय शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी समेत विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, सदस्य रेलवे सलाहकार समिति पूजा नंदा ,पूर्व विधायक सुरेशचंद जैन, पूर्व मेयर गौरव गोयल, यशपाल राणा, विधायक वीरेन्द्र जाती, किसान नेता चौ. सुभाष नंबरदार व जिपं अध्यक्ष किरण चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है। कलश यात्रा में अशोक अरोड़ा, मीरा अरोरा, पूजा नंदा,पंकज नंदा, मदनलाल आहूजा, किरण आहूजा, संतोष गोयल, ममता राणा ,रीना अग्रवाल, सतपाल अरोड़ा राजकुमारी अरोड़ा आदि लोगों ने नाचते गाते हुए भजन करते हुए, जयकारे लगाते हुए,कलश यात्रा में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *