Uncategorized

सीमा सुरक्षा बाल अभियान माउंट गरुड़ (19685 फीट/6000 मीटर)

Spread the love

 

शादाब अली की रिपोर्ट

एंकर-बात चाहे सीमा की रक्षा करने की हो, या ऊंची चोटी फतह करने की सीमा प्रहरी हमेशा अपने मूल सिद्धांत ” जीवन पर्यंत कर्तव्य” पर अडिग रहता है, आपको बता दें कि कमांडेड महेश कुमार नेगी देहरादून पर्यवेक्षण के तहत पर्वतारोही दल द्वारा माउंट गरुण 19685 फीट/6000मीटर अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य “स्वच्छ भारत-स्वच्छ हिमालय” के प्रति जन मानव को जागरूक करना था अभियान के तहत दिनेश कुमार डिप्टी कमांडेड/ टीम लीडर के नेतृत्व में 20 बीएसएफ पर्वतारोहियों की एक टीम ने 7 दिन के रिकॉर्ड समय में तकनीकी रूप से कठिन और चुनौतीपूर्ण एवं दुर्गम इलाके और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए माउंट गरुड़ की चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की और भारतीय झंडे को फहराया गया, इस ऐतिहासिक अभियान में स्थानीय गाइड राजू मेतोलिया एवं देवेंद्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ किसी के साथ आर्मी तथा आइटीबीपी का भी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग रहा टीम में लीडर दिनेश कुमार चौहान, प्रवीण सिंह, केदार सिंह, प्रवीण कुमार, मनोज दहन, प्रीतम चंद्र, सुनील कुमार, महेश सिंह, अनवर हुसैन, नोरबू दोरजे, सत वीर सिंह, सोनम, रमेश सिंह, महात्मा सुनवर , ज्योति सर्निया संजू विपिन ए माथवन बलवीर सिंह टीम का हिस्सा रहे इसी के साथ टीम का हौसला बढ़ाने व उनका उत्साह वर्धन करने के लिए बायट के कमांडेड महेश नेगी भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *