रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
विधानसभा झबरेड़ा 29 के ग्राम सालियर में पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता शलभ कुमार की टीम के कार्यकर्ताओं में सचिन कुमार, गौरव गोयल, रोहित कुमार, मिंटू कुमार ,मयंक पालीवाल,रवि कुमार, विशाल, आदि कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों से मिलकर ग्रामवासियों की समस्या को सुना ग्रामवासियों ने बताया हमारे यहां मकान की समस्या, बिजली की समस्या, पानी की समस्याओं,से अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का जायजा लिया। वहीं पर टीम के कार्यकर्ताओं ने देखा की यहां पर तो युवाओं से संबंधित खेल का मैदान ,शिक्षा से संबंधित ,स्कूल व अन्य समस्याओं का गांव में निवारण भी अत्यधिक जरुरी है। आपपार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप पार्टी की सरकार पुरे उत्तराखंड में विकास करना चाहती है। और विकास कर भी रही है। जिसका उदाहरण आप दिल्ली मे स्वम देख रहे हैं। वही पर सभी विकास के कार्य आप पार्टी की सरकार आने पर यहां पर उपयोग मे जायें जाएंगे । वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पहले महीने में आपकी पानी की समस्या हो, बिजली की समस्या, मकानों की समस्या, व अन्य समस्याओें का निवारण किया जाएगा। ग्राम वासियों ने सहयोग व साथ देने का पक्का वादा किया। और आम आदमी पार्टी के नारे भी लगवाए ।