Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Sports Uttarakhand

विधायक देशराज कर्णवाल ने इब्राहिमपुर, माधोपुर समेत कई गांव में किया सड़कों का शिलान्यास,भाजपा से टिकट के दावेदारों को बताया गुड़ पर चिपकने वाली ,मक्खी

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपने किसी ना किसी ब्यान को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार पिफर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने झबरेड़ा से भाजपा का टिकट मांग रहे अन्य दावेदारों को मक्खी करार दिया। भाजपा विधायक ने दावा किया कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्रा में सबसे अधिक विकास कार्य उन्होंने किये है।
इसलिए वह गुड़ है और गुड़ को देखकर बहुत सी मक्खियां गुड पर चिपकने की कोशिश कर रहीं है, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। देशराज कर्णवाल ने कहा कि वह उन मक्खियों से अपील करना चाहते हैं कि वह गुड़ पर बैठने की कोशिश ना करें और अपना कीमती समय बर्बाद ना करें। गुड़ से दूरी बनाए रखें, नहीं तो गुड से अगर चिपक गई, तो वह उड़ने लायक नही रहेगी। देशराज कर्णवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने बताया कि दर्जनों मक्खियां उनके विधानसभा क्षेत्र में इस समय मंडराने का काम कर रही है, जो भाजपा का टिकट लेने की फिराक में है, लेकिन उनके ;मक्खियोंद्ध मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। वह भाजपा का टिकट मांगने वाले ऐसे दावेदारों को चेतावनी देना चाहते हैं कि वह देशराज कर्णवाल रुपी गुड़ से दूर रहे, अगर इस गुड पर किसी मक्खी का साया पड़ा, तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। देशराज कर्णवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग शराब कारोबारी शराब बांट कर टिकट मांग रहे हैं। लेकिन वह बिना शराब के चुनाव मैदान में पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी का उन्हीं को टिकट होगा।
गौरतलब है कि झबरेड़ा विधानसभा में भाजपा के एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं, हालांकि इस सीट पर भाजपा के वर्तमान विधायक देशराज कर्णवाल हैं लेकिन उसके बावजूद दावेदार लगातार भाजपा हाईकमान से टिकट की मांग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्राम इब्राहिमपुर देह, सालियर, माधोपुर में 2 करोड़ 72 लाख से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया, इसमें 2 करोड़ 45 लाख रुपए से बनने वाली सड़क मतलबपुर औद्योगिक क्षेत्र से माधोपुर होते हुए नन्हेड़ा तक बनेगी, जबकि 17 लाख रुपए से बनने वाली सड़क माधोपुर से हाईवे श्मशान घाट तक खड़ंजा और 5 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा। विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि झबरेड़ा विधानसभा का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के हर गांव में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान प्रधान शहजाद, मांगेराम, मुकेश, जितेंद्र सैनी, अनीश गौड़, संजय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *