
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव ब्रहम सिंह धीमान जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख पूर्व प्रधान सलीम कुरेशी आदि ने करोना सेवा योद्धा को सम्मान पत्र प्रदान करके महिलाओं को सम्मानित किया और अध्यन क्या की संगठन महिलाओं के सम्मान एवं उनके द्वारा की गई सेवाओं के प्रति आदर का भाव रखता है तथा जिन महिलाओं ने महामारी के दौरान जान की बाजी लगाकर सेवा कि वह इस सम्मान को पाने की हकदार है। इसलिए संगठन ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है इस अवसर पर सम्मानित की जाने वाली महिलाएं बबीता रानी, बब्लेश,कंचन ,लता ,अनीता, बबली,लता, सविता, रमेश, शशिप्रभा, सुमन, मीनाक्षी,सरोज, सुमन, दीपाली, उषा देवी, ममता, पुष्पा ,मंजू सैनी आदि को सम्मानित किया गया इस समाज की सेवा व संगठन को मजबूती प्रधान करने के लिए हम सब को एक मंच पर आकर कार्य करना है ताकि हमारा देश मजबूत हो सके और जो लोग बेहतर सेवा कार्य करने के बावजूद पिछड़ रहे हैं उनको आगे लाने का काम किया जा सके और जिला महिला अध्यक्ष रचना कश्यप ने सभी महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हम सबको मिलजुल कर काम करना है।

