रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
रुड़की,लंढौरा ,झबरेडा ,भगवानपुर नगर ,तथा नारसन ,पनियाला,
भगवानपुर ग्रामीण ,डाडा ,बेलडा खण्ड को 287 ग्रुपो से जोड़ा गया जिसके माध्यम से हजारो स्वपसेवको द्वारा प्रात 6 बजे से 7 बजे तक योग , आसन , प्राणायाम किया । संघ के जिला संघ चालक श्रीमान प्रवीण जी द्वारा कहा गया कि भारतीय संस्कृति का यह पुरातन योग आज पूर्ण विश्व ने अपना लिया है भारत के प्रयासो के कारण 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीप योग दिवस के रूप मे मनाता है कोरोना काल की परिस्थितियो मे भारत की पुरातन जीवन शैली ‘ योग आयुर्वेद उपयोगी साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि करे योग भगाये रोग ।