Uncategorized

तेज बरसात में हरिद्वार में किया रोड शो, हजारों की संख्या में व्यापारियों, स्थानीयों ने दिया समर्थन विधायक उमेश कुमार

Spread the love

 

(संवाददाता ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। हरिद्वार में हो रही तेज बरसात के बावजूद भी अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार आज गुरूवार की दोपहर को खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने हजारों समर्थकों के साथ शिवमूर्ति से लेकर हरकी पौड़ी तक रोड शो किया। इस दौरान शहर व्यापार मंडल के तमाम व्यापारियों ने उन्हें अपना खुलकर समर्थन देते हुए कोरिडोर व पॉड टैक्सी योजना को हरिद्वार से बाहर किये जाने की मांग की। आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार के संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का पूरी तरह मन बना चुके वरिष्ठ पत्रकार व वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपनी तैयारियों के मद्देनजर आज अपने हजारों समर्थकों के साथ शिवमू‌र्ति से लेकर हरकी पौड़ी तक रोड शो का आगाज कर विरोधियों के चुल्हे हिला डाले।

हजारों की संख्या में जुटी भीड़ सहित हजारों व्यापारियों द्वारा विभिन्न बाजारों में किए गए उनके स्वागत के बाद यह तय हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका लाभ मिलना तय है। इस कड़ी में रेलवे रोड़ ‌‌स्थित बाबा काली कमली में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महालक्ष्मी व्यापार मंडल, युवा धोबी उत्थान समिति, श्री शिव गंगा व्यापार मण्डल सहित अन्य संगठनों ने हरिद्वार में कोरिडोर सहित पॉड टैक्सी का पूर्ण रूप से विरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों व्यापारियों को संबोधित करते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हमें एकजुट होकर हरिद्वार के प्रति हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ धरातल पर उतरकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी, क्योंकि अब सवाल हरिद्वार की समस्या का नहीं हरिद्वार की अस्मिता का आन पड़ा है, इसलिए अभी भी समय है यदि हरिद्वारवासी एकजुट होकर हरिद्वार के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ नहीं लड़े तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।

2002 से लेकर अब तक हरिद्वार की जनता इन्हें वोट देकर जिताया। इनकी इंसानियत व भावनाएं मर गयी हैं और उन्हें दो मिनट में उजाड़ने की योजनाएं बनाकर जनता के साथ छल कर रहे हैं और कोरिडोर व पॉड टैक्सी जैसी विनाशकारी योजनाएं लाकर जनता पर थोपने का काम कर रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब समय आ गया है कि इनकी दमनकानी व उजाड़ने जैसे नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में इनकी करनी और कथनी के फर्क का आयना दिखाएं। वहीं, शिवमूर्ति से लेकर हरकी पौड़ी तक विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों ने उनका भव्य स्वागत कर अपना खुलकर समर्थन दिया। इस दौरान दीपान्शु फतलानी, संजय चौहान, शिवा भारद्वाज, रामनाथ, बलवीर सिंह, सुनील तलवार, श्रेय, हरिशचन्द्र, रमेश, रजत चौहान, मनोज कुमार, नितिन, पंकज कुमार, सतपाल, राजू चौहान, राजेन्द्र, संजीव, सतीश कुमार, विनोद कुमार कल्लू, घनश्याम, प्रदीप, सुनील, प्रेम कुमार, धर्मवीर, राजकुमार, राकेश कुमार, सीताराम, दिलीप कुमार, मनोज, शिवकुमार, रवि कुमार, लक्ष्मण, विक्की, बिटटु, वासु, ऋषभ, ‌चिराग जोशी, वैभव जैन, दिलीप, तनमय शर्मा, अरशद, आयुष पाराशर, आशु, सोनू, कपिल, गौरव, पवन, नीरज, चमकेश, अमित शर्मा, सुभम वशिष्ट, रजत कुमार, संजीव, शिवी चडढा, जतिन सोढी, संदीप जाटव, गौरव भाटिया, अनुज गोयल आदि सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।
हरिद्वार में रोड शो के दौरान मौजूद खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में एक‌त्रित भीड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *