जनपद हरिद्वार में स्थित पिरान कलियर रूडकी मे हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स जोकि 754वें उर्स के रूप में बडी धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस मौके पर संविधान के चौथा स्तंभ पत्रकार जगत की मेहनत कार्यशैली को देखकर हजरत ख्वाजा सूफी हाशिम मियां चिश्ती साबरी सज्जादा नशीन दरगाह हजरत मोहम्मद ख्वाजा अल्लाह बख्श मियां कुंदरकी शरीफ मुरादाबाद व उनके खलीफा पूर्व प्रबंधक दरगाह साबिर पाक हाजी सूफी माजिद चिश्ती साबरी के द्वारा न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की टीम को उपहार वे मोमेंट देकर सम्मानित किया। हाजी सूफी माजिद चिश्ती साबरी पूर्व प्रबंधक ने 754 वें उर्स की सभी जयरीनो को शुभकामनाएं दी और कहा कि पत्रकारों का आज के समय में बड़ा योगदान है ।दरगाह मे आने वाले जायरीनो की समस्या को उजार करते प्रशासन तक पहुंचाते हैं ।जिससे जायरीनो को बड़ा फायदा मिलता है। यह काम केवल पत्रकार ही करते ना कि कोई खादिम या पुलिस कर्मचारी इसलिए हम सूफियों को पत्रकारो को सम्मानित करना अच्छा लगा।