Uncategorized

बृजवासी सामाजिक संस्था बी एच ई एल की नवीन कार्यकारिणी घोषित

Spread the love

 

 

बृजवासी सामाजिक संस्था बी एच ई एल की नवीन कार्यकारिणी घोषित

(जावेद अंसारी) सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में बृजवासी सामाजिक संस्था की एक अहम बैठक आहूत की गई।। बैठक की शुरुआत वर्तमान कार्यकारिणी सहकोषाध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता जी द्वारा आय/व्यय का ब्यौरा देने के साथ की गई, जिसमे संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री दुष्यंत सारस्वत जी की अनुपस्थिति में कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश गौतम जी द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई एवम संस्था के संवैधानिक नियमों को सभी सदस्यों के समक्ष संस्था संयोजक श्री यशोदा नंदन ओझा व श्री चंद्रवीर द्वारा रखा गया।
तदोपरांत बृज क्षेत्र के सर्व समाज और विभिन्न वर्ग के आपसी प्रेम सौहार्द ,उत्थान के लिए वरिष्ट सदस्यों के सानिध्य में सर्वसम्मति से चुनावी प्रक्रिया से नवीन कार्यकारिणी को दायित्व सौपते हुए गठन किया गया। बृजवासी सामाजिक संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री रनवीर सिंह जादौन, उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र लोधी व श्री गजेंद्र जादौन , सचिव श्री आशुतोष शर्मा , सहसचिव श्री नीरज बघेल व श्री लाल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री महेश तिवारी , सहकोषाध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता ,संस्था संयोजक श्री यशोदा नंदन एवं श्री चंद्रवीर, मीडिया सचिव श्री महेन्द्र लोधी ,श्री यतेन्द्र शर्मा, संरक्षक मंडल श्री महेश गौतम, श्री कैलाश धाकड़, श्री अतुल सक्सेना,श्री विकास शर्मा, श्री दुष्यंत सारस्वत,श्री महेश चंद्र शर्मा(फाउंड्री) ,श्री प्रमेंद्र कुमार वशिष्ठ , डॉ पंकज शर्मा, श्री अजेंद्र चौधरी, श्री अनुज सारस्वत, श्री अमरदीप दीक्षित, मुख्य सलाहकार समिति श्री प्रेम चंद्र सिमरा, श्री इंद्रपाल शर्मा, श्री रवि कुमार, श्री संतोष चौधरी ,श्री बृजराज सिंह ,कुंवर वैभव , हरीश शर्मा श्री संजय कुमार फाउंड्री,श्री गिरिराज, जितेंद्र चाहर ,श्री प्रवीण, श्री विष्णु कुमार, श्री हरीश सारस्वत, श्री नवीन मिश्रा, श्री गौरी शंकर,श्री गजाधर,श्री हरेंद्र,श्री दुष्यंत जादौन, श्री चंद्रपाल, श्री अजीत सारस्वत, श्री रविंद्र शर्मा , को दायित्व सौंपा गया। इस बैठक में बृजवासी सामाजिक संस्था के विभिन्न सम्मानित सदस्य सर्वश्री विष्णु कुमार, हरीश शर्मा, कैलाश धाकड़, धर्मेंद्र लोधी, चंद्रपाल सिंह,अरुण कुमार गुप्ता, हरीश सारस्वत, आशुतोष शर्मा,राजीव सारस्वत, प्रमेंद्र वशिष्ठ, प्रमोद कुमार शर्मा, नवीन चंद्र मिश्रा, राजवीर सिंह, चंद्रवीर सिंह,हिमांशु सारस्वत, नीरज बघेल, गजाधर सिंह, रनवीर सिंह जादौन, गजेंद्र जादौन,ब्रजराज सिंह, महेश चंद गौतम, संजय कुमार शर्मा, दुष्यंत सिंह जादौन, गिरीराज किशोर,श्री हरेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।। बैठक का समापन करते हुए सभी ने राधे-राधे का जयघोष करते हुए बृजवासी सामाजिक संस्था द्वारा राजनीति व भेदभाव से परे बृज क्षेत्र के हर वर्ग, वर्ण के सर्वांगीण विकास को संस्था की प्राथमिकता बताते हुए कार्य करने की बात कही गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *