रिपोर्ट :- विनोद पांडे गढ़वाल
उत्तराखंड के जिला चमोली मैं थराली मुनदोली मोटर मार्ग को जोड़ने वाला थराली बाजार में 50 वर्ष पूर्व बने पुल 2013 की आपदा में छतिग्रस्त के कगार पर पहुंचा था लेकिन स्थानीय विभाग द्वारा पुल की मरम्मत करवा कर वाहनों की ने खोल दिया गया था। लेकिन कुछ समय से इस पुल से बाहरी वाहन गुजर रहे थे जबकि पुल की कंडीशन भारी वाहनों के बाहर खेलने लायक नहीं था फिर भी यहां पर लगे स्टोन क्रेशर को कच्चा माल इकट्ठा करने में लगे 100 से अधिक वाहन प्रतिदिन गुजर रहे थे जिस कारण आज पुल की कंडीशन ऐसी है कि कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है जिसके कारण पिंडर घाटी के हजारों गांव का संपर्क यातायात से कट गया है। और अब जाकर स्थानीय प्रशासन द्वारा पुल के दोनों और ब्रेकिंग कर दी गई है मात्र पैदल आवाज आई एवं टू व्हीलर के लिए खोला गया है जिसके कारण अब जनता को ना जाने कितने दिनों तक खाजाना दी सामग्रियों का सामना का सामना करना पड़ेगा और क्या इस और उत्तराखंड सरकार शीघ्र ध्यान देगी यह देखने वाली बात होगी आगे आपको जीरो ग्राउंड से सीधी तस्वीरें दिखाते हैं।