रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम के वार्ड-40 राजकीय प्राथमिक विद्यालय,मतलबपुर में सभी लगभग डेढ़ सौ बच्चों को पाठन सामग्री वितरित की,जिसमें स्कूली बच्चों को बैग,पेंसिल बॉक्स एवं कापियां वितरित की गई।विद्यालय में पहुंचकर मेयर गौरव गोयल ने सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से उपरोक्त सामग्री भेंट की।उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उन्हें शिक्षा के लिए अच्छी सुविधाएं तथा सहायता मिले तभी यह बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा विगत लंबे अरसे से स्कूल के सभी बच्चों के लिए जो सामग्री वितरित की जाती हैं,उससे बच्चों का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता है तथा मेयर गौरव गोयल के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ही नहीं,बल्कि समाज के प्रत्येक उन वर्गों के लिए जो गरीब,असहाय और जरूरतमंद हैं,समय-समय पर उनकी सहायता के कार्य किया जाना प्रशंसनीय है।समाजसेवी आशीष सैनी ने कहा कि गौरव गोयल जब मेयर भी नहीं थे,उससे पूर्व भी इनके द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्य रुड़की नगर में ही नहीं,बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी किए जाते रहे हैं और इन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों के लिए सेवा के कार्य किए हैं और आज मतलबपुर स्थित विद्यालय में आकर सैकड़ों बच्चों को जो निशुल्क पाठन सामग्री दी है,उससे बच्चों का शिक्षा के प्रति हौसला तो बढेगा ही,ऐसे जरूरतमंद बच्चों की भी सेवा और मदद हुई है,जो बहुत ही पुण्य का कार्य है।विद्यालय पहुंचने पर अध्यापकों द्वारा मेयर गौरव गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया गयाइस अवसर पर सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार,सरिता गोयल,पूनम कश्यप,मधुश्री,उपासना अग्रवाल,पिंकी रानी,गीता रानी,रूपल,संगीता,विमल,अतर कली,निर्मल,पार्षद मनोज कुमार व डॉ.नवनीत शर्मा,सोम प्रकाश,इमरान देशभक्त,सार्थक गोयल,जावेद साबरी,शादाब आलम तथा तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।