Uncategorized

आगामी मोहर्रम को लेकर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने अखाड़ों के उस्ताद/खलीफाओ की शांति व्यवस्था हेतु ली बैठक

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। नगर में आगामी मोहर्रम को लेकर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने शहर के सभी अखाड़ों के उस्ताद/खलीफाओं की शांति व्यवस्था हेतु बैठक ली। बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिये गये हैं कि असामाजिकता व शरारती तत्वों पर पुलिस की जुलूस में पैनी नजर रहेगी। और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी नई परम्परा न हो, इसके भी सख्ती से निर्देश दिये गये हैं। शनिवार की सुबह को सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी द्वारा मोहर्रम से पूर्व एक शांति बैठक की गई। बैठक में सुन्नी व शिया समुदाय के जिम्मेदारों, उस्ताद व खलीफाओं को इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी को मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बताई गई सभी गाइडलाइनों का पालन करना है। असामाजिक तत्व व शरारती तत्वों से सावधान रहें। मिल जुलकर मोहर्रम का पर्व मनाएं। साबरी शाने अकबरी अखाड़ा के खलीफा पत्रकार रियाज कुरैशी ने कहा कि शिया-सुन्नी सभी आपस में भाई हैं। हिंदुस्तानी हैं। भाईचारा कौमी एकता को कायम रखते हुए मोहर्रम का पर्व व जुलूस निकाले। किसी भी तरह का कोई ऐसा काम न करें, जिससे कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। माहीग्रान साबरी अखाड़ा के खलीफा अब्दुल समद साबरी ने बैठक में कहा कि शहर का अमनो चेन कायम रहे। सब मिल जुलकर अपने अपने अखाड़ों की जिम्मेदारी लेते हुए समय पर शांतिपूर्वक जुलूस समाप्त करें। और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर शाने अकबरी अखाड़ा के प्रमुख उस्ताद शानू मलिक, साबरी अखाड़ा के जुल्फिकार अहमद, बख्शा अखाड़ा के उस्ताद खलीफा लाल्ला एवं दिलशाद, इमली रोड अखाड़ा के खलीफा इरशाद एवं दिलशाद व अकरम, पठानपुरा से नौशाद, सती मोहल्ला बादशाह अखाड़ा के खलीफा शाबाज तथा मतीन, आजाद नगर अकबरी अखाड़ा के खलीफा नजीर हसन व अखलाक, सपना टॉकिज के इस्लामिया अखाड़ा के खलीफा शालू मलिक तथा खंजरपुर के खलीफा बबलू आदि मौजूद रहे। और सभी अपने अपने विचार व्यक्त किये। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने सभी जिम्मेदारों को सख्ती से निर्देश दिया कि किसी भी तरह की लापर्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *