Uncategorized

हथियातल गांव में अवैध फैक्ट्री पर काम कर रहे मजदूर का हाथ कटा, ग्रामीणों ने किया, अवैध फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की के ग्राम हथियातल में चल रही प्लास्टिक के कट्टो से प्लास्टिक दाना बनाने वाली अवैध फैक्ट्री में एक मजदूर रोहित कुमार निवासी बढ़पुर रोजाना की तरह काम कर रहा था तभी अचानक मशीन में चला गया और कटकर हाथ के चिथड़े उड़ गए, वही मौके पर मौजूद फैक्ट्री स्वामी ने मामले को रफा-दफा करने की सोच से मजदूर रोहित का हाथ कट्टे में डालकर बराबर के खेत में फेंक दिया वही मामले की सूचना पाकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की वही ग्रामीणों ने बताया कि रोहित कुमार के कटे हुए हाथ को फैक्ट्री स्वामी के द्वारा गन्ने के खेत में कट्टे में लपेट कर फेंक दिया गया था। वही अवैध फैक्ट्री स्वामी मोके से फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने अवैध फैक्ट्री पर काम कर रहे मजदूर रोहित कुमार को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में डॉक्टर के द्वारा कटे हुए हाथ को दोबारा मंगवाया गया । वहीं मजदूर रोहित कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों ने फैक्ट्री स्वामी के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाएं और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध फैक्ट्री के स्वामी जवाहर पाल है। जिनसे हमने संपर्क किया तो लगातार रुड़की क्षेत्र से बाहर बता रहे हैं। वहीं अवैध फैक्ट्री स्वामी जवाहरपाल ग्रामीणों व मीडिया से बचते नजर आए। अब इस प्रकरण में देखने वाली बात यह होगी की अवैध फैक्ट्री स्वामी के विरुद्ध पुलिस के द्वारा क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *