(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की). रुड़की। सहारनपुर के सड़क दुधली मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी के सौजन्य से निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज ने कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया गया । उन्होंने बताया कि सहारनपुर में सड़क दुधली में जो आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है। वह बहुत ही अच्छा है। इस कैंप में दुर दराज से पहुंचे लोगों ने इसका लाभ लिया है। पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी को कैंप के आयोजन को लेकर उन्हें धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि मोहम्मद आदिल फरीदी के द्वारा लगातार उत्तराखंड में और उत्तर प्रदेश में उनके द्वारा कैंप के निशुल्क आयोजन किया जा रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय हैं। वहीं पर वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब लगातार कैंप उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी श्री महेंद्र अस्पताल के सौजन्य से लगते रहेंगे। वहीं पर लाभार्थियों ने मोहम्मद आदिल फरीदी का धन्यवाद व्यक्त किया।