Uncategorized

मेयर गौरव गोयल ने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित अट्ठारहवीं खंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित 18वीं खंड स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मेयर गौरव गोयल द्वारा किया गया।अपने संबोधन में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राऐं शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं,जो उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करतें है।उन्होंने कहा कि यह खेल देश का प्रचलित खेल है और इसमें बच्चों को आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।सभी को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ ही इस खेल में भी पूरी लगन से स्वयं को आगे बढ़ाएं,इससे जहां उनके कॉलेज और माता-पिता का नाम रोशन होगा,वही उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के साथ ही इन खेलों में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा।प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा मेयर गौरव गोयल ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर आकांक्षा राठौर खंड शिक्षा अधिकारी,सुबोध मलिक, प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी सिंह,मनजीत राणा खेल समन्वयक,कमलेश पंवार, एके त्रिपाठी आदि अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *