Uncategorized

मजदूरी के पैसे मांगना पड़ा भारी, भट्टा स्वामी व मुंशी ने मजदूर को पीटकर किया घायल

Spread the love

रिपोर्ट:-एसडी गौतम प्रभारी

नागल. थाना क्षेत्र के गांव बेलडा जुनारदार स्थित एक भट्टे पर कार्यरत एक मजदूर को मजदूरी के पैसे मांगने उस समय भारी पड़ गया जब भट्टा स्वामी व मुंशी ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया। आनन फानन में अन्य मजदूरों द्वारा घायल को सीएचसी लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली के गाँव परागपुर निवासी मीर आलम अपने परिवार के साथ बेलडा जुनारदार स्थित राशिद के भट्टे पर मेहनत मजदूरी का कार्य कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे आलम ने भट्टा स्वामी से खर्चे हेतु बीते दिनों की मजदूरी मांगी तो भट्टा स्वामी तिलमिला उठा जिसपर उसने मुंशी रमन के साथ मिलकर मजदूर को गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की पत्नी रशीदा ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *