रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर। निवासी पीड़ित दंपत्ति ने भगवानपुर पुलिस पर अपनी गुम हुई बेटी का सुराग न लगाने का आरोप लगाया। पीड़ित दंपति ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि भगवानपुर पुलिस उनकी नाबालिग बेटी की तलाश करने में आनाकानी कर रही है और पिछले डेढ़ माह से वह भगवानपुर पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। पीड़ित इरफान ने भगवानपुर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस लापरवाही के कारण उनकी नाबालिग बेटी को खोज नहीं पा रही है। बताया कि पिछले डेढ़ माह पूर्व नाबालिग बेटी घर से बिना बताए चली गई थी, जब उन्होंने उसकी पड़ताल की, तो उसकी शादीशुदा बेटी ने बताया कि वह उसके यहां आई हुई है, जिसके बाद वह चार-पांच दिन बाद जब अपनी बेटी को लेने अपने दामाद के यहां पहुंचे, तो दामाद ने उसकी तबीयत खराब होने का हवाला देकर पीड़ित पति पत्नी को बैरंग लौटा दिया। जब कुछ दिन और बीते तो, शादीशुदा बेटी ने मां बाप को फोन कर कहा कि उसकी छोटी बहन बिना बताए कहीं चल गई है, जब पीड़ित दंपत्ति ने दामाद से पूछा, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब पीड़ित पति पत्नी भगवानपुर थाने में मामले की शिकायत लेकर गए तो पुलिस ने भी उनकी कोई शिकायत नहीं दर्ज की और ना ही उनकी कोई मदद की। पीड़ित दंपति ने बताया कि उनके दामाद का मित्र जो नन्हेड़ा अनंतपुर में रहता है, के यहाँ उसकी नाबालिग बेटी के होने का शक है। पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आत्मदाह तक की भी चेतावनी दी।