Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

भगवानपुर में सड़क के लोकार्पण के बाद फिर गरमाई राजनीति , सुबोध राकेश ने लगाए विधायक ममता राकेश पर आरोप

Spread the love

 

(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) भगवानपुर। नगर पंचायत में कल स्थानीय विधायक ममता राकेश द्वारा तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया जिसमे उन्होंने बिना नाम लिए सुबोध राकेश पर काम रोकने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एक बार फिर भगवानपुर की राजनीति गरमा गई है। आज इसी क्रम में बसपा नेता सुबोध राकेश ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया तथा आरोप लगाए कि भगवानपुर विधायक ने विकास कार्यों को रोकने का काम किया है जिसको जनता भली भांति देख रही है। और आने वाले समय में इसका जवाब जनता उनको देगी। उन्होंने बताया कि कार्यकाल खत्म होने से पहले बोर्ड द्वारा नगर पंचायत के चार गावों में लगभग 45 सड़कों का बजट बनाकर काम कराने का प्रयास किया गया था। जिसको षड्यंत्र रचकर और नगर पंचायत पर दबाव बनाकर विधायक और एक भगवानपुर के बड़े भूमाफिया ने निरस्त कराने का काम किया है। जो कि नकारात्मक राजनीति का एक बड़ा उदाहरण है। नगर पंचायत की जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि यानी अब इनकी राजनीति खत्म होने का समय आ गया है जब ऊपरवाला किसी को खत्म करता है तो सबसे पहले उसकी बुद्धि का नाश कर देता है। वही अब इनके साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुबोध राकेश ने बिना बजट के 45 सड़कों का टेंडर बनाकर काम कराने का काम किया है। जबकि विधायक के पास जो बजट आता है वह भी पूरी तरीके से खर्च नही कर पाती। इससे साफ जाहिर होता है कि आखिर कौन विकास कराना चाहता है और कौन नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *