रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आपको बता दें कि रुड़की के विनायक कुंज गणेशपुर स्थित श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ ट्रस्ट के स्वामी आचार्य लोकेश शास्त्री के द्वारा देवी बगलामुखी के अवतरण दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान हवन यज्ञ का आज समापन किया गया। विनायक कुंज स्थित ज्योतिष केंद्र पर पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि उनकी आराधना से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन को सफल बनाने के लिए ऐसे ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में अपना अहम योगदान देना चाहिए। मेयर गौरव गोयल ने कहा मां बगलामुखी की कृपा सब पर बनी रहती है सब के संकट दूर करती है। अपने जीवन में खुशहाली व तरक्की के लिए इस तरह के अनुष्ठान यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना करनी चाहिए।देवी बगलामुखी के उपासक आचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि बगलामुखी प्रकट उत्सव के अवसर पर अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर आचार्य लोकेश शास्त्री के एवं अन्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मां ललिता, मां त्रिपुरा, विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। आचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि आज देवी बगलामुखी का अवतरण दिवस कहा जाता है जिस कारण इसे मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज सवा कुंतल अभिमंत्रित पुष्पों के द्वारा मां बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना की गई है और इस दौरान केरल कोलकाता और पंजाब से पहुँचे विद्वान आचार्यों ने पहुंचकर पूजन में भाग लिया है साथ ही साथ दूर दराज से पहुंचे भक्तों ने भी धर्मलाभ उठाया है।