
(रिपोर्ट जावेद अंसारी) पिरान कलियर। जानकारी के अनुसार दरगाह कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें नियाज़ लंगर बनाने के लिए लगने वाली दुकानों के टेंडर निकाले गए। इससे नाराज होकर सैकड़ों दुकानदार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सलीम प्रधान, इस्तेकार प्रधान, निर्वतमान सभासद नाज़िम त्यागी, प्रवेज मलिक, गुलफाम साबरी, भूरा गोल्डन, फारुख, इस्तेकार अमन साबरी, असद साबरी,राशिद साबरी, डॉ शहजाद, खालिद साबरी के साथ दरगाह कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और दरगाह प्रबन्धक रजिया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है।

दुकानदारों का कहना है कि नियाज़ बनाने वाली दुकानों के लिए दरगाह कार्यालय की ओर से टेंडर जारी किए गए हैं। इस मामले में दो दिन पहले भी दरगाह प्रबंधक से मिलकर टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की थी। प्रबन्धक ने उन्हें आश्वासन भी दिया था। लेकिन दो दिन बीत गए अब तक टेंडर निरस्त नही किया गया। कार्यालय से दरगाह प्रबंधक दुकानदारो से वार्ता किए बिना निकल गई है। उन्होंने दरगाह प्रबंधक के पति पर दरगाह कार्यालय में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया है। खबर लिखे जाने तक जनप्रतिनिधि और दुकानदार धरना स्थल पर डटे हुए थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शासनी ने बताया कि निकाले गए टैंडर के बारे वक़्फ बोर्ड सीआईओ से वार्ता कर विचार किया जायेगा। इस दौरान अकरम साबरी, खालिद साबरी, सलीम प्रधान, रासिद अली, जावेद मलिक नाजिम त्यागी गुलफाम साबरी, नोमी मिया, यासिर मियां, बाबू, जावेद, जाहिद,आसिफ़, सम्मी, गोविंदा, मुन्ना, लियाक़त, मुन्तजिर, गुलजार आदि सेकड़ो दुकानदार मौजूद रहे।


