रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
कलियर विधानसभा में सोहलपुर रोड स्थित कार्यालय में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे।
रविवार को सोहलपुर रोड स्थित बेड़पुर कैम्प कार्यालय पर पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उपवास किया गया। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि आज प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रुप से ध्वस्त हो चुकी है। हजारों लोग बिना चिकित्सा सुविधा के चलते परेशान हैं। उन्होंने सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं के मोर्चे में विफल बताया। कहा कि अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं हैं। 18 से 45 वर्ष तक के आयु के टीकाकरण में निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं। आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, जिससे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर ठेली वाला, मजदूर हर वर्ग परेशान है। प्रदेश में ध्वस्त हुई स्वास्थ्य सेवाएं व दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उपवास रखा गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सुभाष सैनी, सभासद नाजिम त्यागी, जिला पंचायत सदस्य जगपाल सिंह, इसरार शरीफ, साहिल राणा, पप्पू पीरजी, इकबाल, इकराम, आसिफ, कासिम खान, जोधराम, अमजद मलिक, इंतजार राणा, इलयास, जिंदा हसन आदि मौजूद रहे।