रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
रुड़की पंचशील मंदिर पर अवैध अतिक्रमण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अतिक्रमण तुड़वाने के बाद रविवार को मंदिर परिसर में फैले मलबे की साफ-सफाई करने के लिए पहंुचे आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर का उत्तराधिकारी बताने वाले व्यक्ति समेत दो महिलाओं ने गाली-गलौच, दुर्व्यवहार किया। ये ही नहीं उनकी आंखों पर मिर्च का पाउडर भी डाल दिया और सरियों से हमला बोल दिया। जिसके कारण उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। जिसमें करीब पांच लोग चोटिल हो गये। वहां खड़े अन्य लोगों ने कोतवाली सिविल लाईन पुलिस को घटना की जानकारी दी। बाद में सूचना पाकर पुलिस महिला दरोगा के साथ मौके पर पहंुची और एक व्यक्ति समेत दोनों महिलाओं को पकड़कर कोतवाली ले आई।
आरएसएस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंदिर देश की धरोहर हैं और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं, लेकिन उक्त लोग मंदिर पर अपना अधिपत्य जताते हुए अवैध रुप से मंदिर का स्वरुप बदलने में लगे हुये हैं और इस मंदिर का व्यवसायीकरण कर रहे हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मंदिर हमारी आस्था के प्रतीक हैं। वहीं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, रामगोपाल कंसल, धर्मवीर शर्मा आदि ने बताया कि जब वह मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर रहे थे, तभी उक्त लोगों ने उन पर मिर्ची का पाउडर डाल दिया, जिसके कारण उन्हें दिखाई नहीं दिया और उन पर सरियों से हमला कर दिया। जिसमें वह चोटिल हो गये। उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्तराधिकारी बताने वाले लोगों की यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जबकि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। वहीं पुलिस उक्त महिलाओं व व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं।