रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जनपद हरिद्वार में वन विकास निगम के 07 लॉट स्वीकृत है। जिनमें से 04 लॉट गंगा नदी में होने के कारण मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों से बन्द है। जिसके अतिरिक्त रवासन नदी में 02 लॉट तथा कोटावाली नदी में 01 लॉट में खनन निकासी कार्य दिनांक 26 अक्टूबर 2022 से वन निगम द्वारा खोद दिये गये है। जिसमें 03 लॉट के 04 गेटों से अब उपखनिज निकासी की जा रही है। प्रभागीय लौंगिग प्रबंधक, वन विकास निगम हरिद्वार सत्यपाल सिंह रावत का कहना है। कि रवासन व कोटावाली नदियो से उपखनिज निकासी चालू कर दी गयी है, जिसमें कोई भी लॉट से उपखनिज प्राप्त कर सकता है। वन विकास निगम के निकासी चालू के समय डी0एल0एम0 वन विकास निगम हरिद्वार सत्यपाल सिंह रावत, सहायक भूवैज्ञानिक/प्र0 जिला खनन अधिकारी, हरिद्वार प्रदीप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, चिड़ियापुर हरीश गैरोला, अनुभाग अधिकारी, वन विकास निगम, हरिद्वार, वन निगम स्टाफ व ट्रांसपोर्टर आदि उपस्थित रहे।