Blog Dhanori Entertainment Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

कोविड-19 में भगवानपुर सभासद दिन-रात लोगों के बीच रहकर कर रहे सेवा, वार्ड 08 में साफ सफाई, सैनिटाइजर का छिड़काव लगातार जारी फैलते संक्रमण की रोकथाम हेतु लोगों को किया जा रहा जागरूक

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

कोरोना महामारी को लेकर जहाँ एक और लोग घरों से बाहर निकलने में फरहेज कर रहे है वही नगर पंचायत भगवानपुर की सभासद अनुराधा व उनके पति दिन रात लोगो के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे है। उनके द्वारा लगातार लोगो से कोरोना से बचाव व इससे फैलते संक्रमण की रोकधाम हेतु लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा अपने वार्ड में साफ सफाई व लगातार सेनेटाइजर व कीटनाशक दवाइयों को छिड़काव करा कर लोगो को इस बीमारी से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज फिर उनके द्वारा अपने वार्ड-08 में सुबह को साफ सफाई व दोपहर तथा शाम को टैंकर द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया है। उनके द्वारा किये जा रहे इन कार्यो की नगर पंचायत के लोगो द्वारा भी भूरी-भूरी प्रशन्सा की जा रही है, लोगो द्वारा भी अपने सभासद का सहयोग कर हौसला बढ़ाकर अपना आशीर्वाद दिया जा रहा है। इस बाबत जब वार्ड 8 के सभासद अनुराधा व उनके पति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगो ने अपनी सेवा व इस वार्ड के विकास के लिए ही हमे चुना है अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम दिन रात अपने वार्ड के लोगो की सेवा कर उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े हो। इस समय पूरे देश व प्रदेश में कोरोना की बीमारी से लोगो को बचाना ही हमारा धर्म है इसी लिए नगर पंचायत भगवानपुर के अपने वार्ड में लगातर सेनेटाइजर, दवाई का छिड़काव, चूने का छिड़काव तथा साफ सफाई करा कर लोगो को इस बीमारी से बचाव व इसके संक्रमण की रोकधाम हेतू उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सहयोग के लिए अपने वार्डवासियों व नगर पंचायत अध्यक्ष का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *