Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Laksar Roorkee Uttarakhand

नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख के जांबाज क्रांतिकारी शहीद राजगुरु की 113वी जयंती वर्ष पर तहसील कैम्प कार्यलय पर पुष्पाजंलि कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रध्जंलि दी गई

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

श्रदांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेता जैन ने कहा कि हम देश की स्वाधीनता संग्राम क्रांति के प्रमुख शहीद शिवराम हरि राजगुरु क्रान्तिवीर 23 साल के जांबाज शहीद जिसने अंग्रेजी हुकूमत के हुक्मरान के विरुद्ध स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु शहीद भगत सिंह व सुखदेव व बटुकेश्वर दत्त व पंडित चंद्रशेखर आज़ाद के साथ क्रांतिकारी विद्रोह शुरू कर दिया था इनका जन्म 24 अगस्त 1908 पुणे जिले के खेड़े ग्राम में हुआ था शहीद राजगुरु पंडित चंद्रशेखर आज़ाद के क्रांतिकारी मंसूबों से अधिक प्रभावित थे जिससे प्रभावित हो शहीद राजगुरु ने हिंदुस्तान रिपब्लिक सोशलिस्ट आर्मी से तत्काल जुड़ देश की आज़ादी की लड़ाई में अद्भुत छाप छोड़ी है इसी क्रम में पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल ने विचार व्यक्त कर कहा शहीद राजगुरू एक अच्छे निशानेबाज थे उन्होंने भारत माता की आज़ादी के लिये शहीद भगत सिंह व सुखदेव के साथ मिलकर जनरल सांडर्स का वध कर दिया था शहीद राजगुरु दिमाग के त्रिवचक्षु व्यक्तित्व थे उन्हें हिन्दू धर्मग्रन्थ छोटी उम्र में ही लघु कौमुदी कंठस्थ कर लिया था चंदशेखर आज़ाद की पार्टी में इन्हें रघुनाथ के छंदनाम से पुकारा जाता था न कि राजगुरू हमसब देश के शहीद क्रांतिकारी युवा राजगुरु जो राष्ट्र की युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन हेतु हमेशा ज्वलंत उदाहरण बने रहेगे हम सब आज देश के शहीद राजगुरु के जयंती वर्ष पर प्रण ले संकल्पित हो कि हमसब भारत माता की सेवा में हमेशा समस्त सहीदो के बलिदान को स्मरण रख राष्ट्र की सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने कोतत्पर रहेंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध कुमार शर्मा, हाजी नूरहसन लँढोरा मंडल उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,सुशील कुमार,भाजपा वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार शर्मा,बृजमोहन धीमान,कपिल चौहान,अनुज कुमार,नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, अधिवक्तागण रविंदरपाल वर्मा,अशोक कुमार,अभिनव,रितेश,पंकज जैन,सोनू गुज्जर, ऋषिपाल बर्मन,विनोद जैन,सहजाद अल्वी,आश्मोहम्मद,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *